X
आहिस्ता चल जिंदगी, अभी इतिहास बनाना बाकी है |

आहिस्ता चल जिंदगी, अभी इतिहास बनाना बाकी है |

635 views Save
आहिस्ता चल जिंदगी,

अभी इतिहास बनाना बाकी है,


रफ़्तार से चलने से,

कुछ रूठ गए,

कुछ छूट गए...!!


कुछ रिश्ते बनकर,

हल्के से टूट गए,

कुछ जुड़ते जुड़ते,

बातो बातो पर छूट गए...!!


कुछ हसरतें अभी अधूरी हैं,

कुछ काम और भी जरूरी हैं...!!


जीवन की उलझ पहेली को,

पूरा सुलझाना बाकी है,

आहिस्ता चल जिंदगी,

अभी इतिहास बनाना बाकी है,

कुछ दर्द मिटाना बाकी है,

कुछ फर्ज निभाना बाकी है...!!


शिवराज "शिवा"

" >

Er. Shiv Raj Soni (

I am an experience engineer in information technology sector. I have passion for writing. I enjoy hiking, driving, reading books and exploring new places.

635 views

Recent Articles