X
बस अगले मोड़ पर  सुकून होगा

बस अगले मोड़ पर सुकून होगा

1.1K views Save

बस अगले मोड़ पर

सुकून होगा

चल थोड़ा सा और

चलते हैं।

चल के अगले मोड़ पे

राह खड़ी है

सुकून का पल लिए

चल के बस

जरा सा

और थोड़ा सा

उस मोड़ पर

बदल जाएगी

सुधर जाएगी

जिंदगी!

चल कि यही तो

तेरे बस में है

तू अब तक भी तो

चली न ,

तो चल

बस थोड़ा थोड़ा सा और

चल!

उम्मीद का वो

पेड़ जो सामने

दिखता है न,

उसी के आगे

हैं तेरे रूह की सुकून ,

धूप पूरा दिन थोड़े ही रहेगी

शाम का चांद भी

नजर आएगा जरूर !

चल के थोड़ा और

चल बस

कुछ कदम

तू और चल।। 



Sushma Pandey

I am a school teacher. I have done M.A. in Hindi and B.Ed. in Sanskrit. Writing is my passion. It gives a great sense of satisfaction to me when I put all my words together in the form of a story, poem, or article. I have a thirst for new literature and I love reading books, and teaching.

1.1K views

Recent Articles