लोगो की तरह बदलने का
न फिर कोई डर उम्मीद टूटने का
जब जिंदगी के सारे रास्ते बंद हो जाते है,
तब उम्मीद ही जीवन का सही रास्ता होता है।
हमेशा याद रखना – उम्मीद का चिराग
बड़े-बड़े तूफानों में भी नहीं बुझता है। कई बार हम ऐसा महसूस करते है कि हमारे साथ कोई नहीं है। लेकिन उस वक्त यह याद रखना कि उम्मीद और ईश्वर हमेशा आपके साथ होते है। अगर ये दोनों आपके साथ है तो मुश्किल से मुश्किल दौर का सामना भी बिना डरे और बिना निराश हुए,बड़ी आसानी से कर सकते है।
क्योंकि कहां भी गया है...
दरों दीवार अलग – कूचा अलग
माना अलग है मकां
फिर भी नफ़्स हमारी
जुदा है कहाँ
कभी तो इनायत होगी, और
पिघलेगी तू एक रोज़
बा – दस्तूर उसी इंतज़ार में
बैठे हैं यहाँ
बे – वज़ह है ये ज़िक्रकी खता किसकी थी
गाज दोनों पे गिरी, क्या कहें
किसने कितना सहा
सहल नहीं की भूल जाएं
जो कुछ है हुआ
मुश्किल भी नहीं की, फिर सजायें
एक हँसता जहां
यहीं तो उम्मीद है एक अपने निशाने जां...!!
जो उम्मीद का दामन थाम लेता है उसे जीवन की निराशा में भी थोड़ा-सा आराम मिलता है। इसलिए तो कहां है,
ना में गिरा और ना ही
मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे
मगर मुझे गिराने में लोग
कई बार गिरे ..
इसलिए तो संघर्ष मय जीवन से लड़ते हुए हमेशा यहीं उम्मीद रखनी चाहिए कि
चल जिन्दगी एक नई
शुरुआत करते हे
जो उम्मीदे दुसरो से की थी
वो अपने आप से करते हे।
" >